boltBREAKING NEWS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक गुणात्मक पथ संचलन का आयोजन, जगह जगह हुआ स्वागत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक गुणात्मक पथ संचलन का आयोजन, जगह जगह हुआ स्वागत

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) राष्ट्रीय स्वयंसेवक के तत्वावधान में गुणात्मक पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के उत्तम पथ संचलन करने वाले स्वयंसेवकों का एकत्रित किया गया। चाँद वाटिका से प्रारंभ हुआ जो आईसीआईसीआई बैंक गली, मस्जिद चौक, मंगरोप रोड़, सादी चौराहा, घाटी मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, होली चौक, सब्जी मंडी, सदर बाजार, नया बाजार, तेली गली होते हुए संपन्न हुआ। व्यापार मंडल अध्यक्ष ओम स्वर्णकार के सानिध्य में व्यापारियों द्वारा एवं कस्बे के मुख्य मार्ग पर रंगोली बनाकर मोहल्ले वासियो ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। जिसमे जगदीश सोनी, ओम प्रकाश छिपा, देवी लाल छिपा, पंकज छिपा आदि मौजूद रहे। साथ ही कस्बे की प्रजापति समाज, राव राजपूत समाज व होली चौक स्थित रेखा ओझा, गिरजा शर्मा आदि महिला मंडल द्वारा भी पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। क़ानून व्यवस्था ओर सुरक्षा को लेकर डिप्टी एवं थाना प्रभारी भंवर लाल चौधरी सहित पुलिस बल तैनात रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ की स्थापना वर्ष 1925 में विजयदशमी के दिन हुई थी। कार्यकर्ताओं के बलिदान पर ही आज संगठन नित्य निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आदर्श स्वयंसेवक समाज में अपनी अलग ही छवि रखता है। संघ का स्वयंसेवक विषम परिस्थितियों में भी देश की सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में पथ संचलन में बेंड की धुन व घोष की ताल पर स्वयंसेवक कंधे से कंधे, कदम से कदम मिलाकर चलते रहे। पूरा बाजार वन्दे मातरम, भारत माता की जय से गूंज उठा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक गुणात्मक पथ संचलन का आयोजन, जगह जगह हुआ स्वागत