boltBREAKING NEWS

रावणा राजपूत समाज ने निकाली शोभायात्रा 

रावणा राजपूत समाज ने निकाली शोभायात्रा 

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) कोटडी उपखंड क्षेत्र में मेजर दलपत सिंह युवा संगठन के तत्वाधान में शनिवार को रावणा राजपूत समाज की सभा कोटड़ी चारभुजा मंदिर परिसर में मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली के 105 में बलिदान दिवस के उपलक्ष पर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि आनंदपाल परिवार राजस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह सांवराद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रावणा राजपूत समाज के संगठन संरक्षक गोपाल सिंह कानावत कोठाज सरपंच ने की। रतन सिंह राणावत राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिला अध्यक्ष ललित सिंह भाटी, अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत, आनंद परिवार के शहर जिला अध्यक्ष समुद्र सिंह सोलंकी एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुड्डा, भंवर सिंह सोलंकी, संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय चामुंडा सेना जिला अध्यक्ष बाल किशन सिंह चौहान, महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता कंवर राठौड़, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता कंवर राठौड़, प्रदेश महामंत्री निशा कंवर गौड, प्रदेश सचिव कांता कंवर, प्रदेश सह सचिव अंजलि कंवर हाडा, महिला जिला अध्यक्ष मोनिका कुंवर सोलंकी के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि चौहान ने 23 सितंबर को जोधपुर में आयोजित होने जा रहे सामज के महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में आने का आवाहन किया एवं जोधपुर में ओबीसी वर्गीकरण के मसले पर विचार विमर्श के लिए कहा।