boltBREAKING NEWS

रेखा ने शादीशुदा पुरुष के प्यार में पड़ी महिला को लेकर कही ये बात

 रेखा ने शादीशुदा पुरुष के प्यार में पड़ी महिला को लेकर कही ये बात

सदाबहार अभिनेत्री रेखा इंडियन आईडल 12 के शो में विशेष मेहमान बनकर आने वाली हैl अब हालिया प्रोमों में शो के होस्ट जय भानूशाली जज बनी रेखा से कहते हैं कि आपने कभी ऐसी महिला को देखा है जो एक शादीशुदा पुरुष के प्यार में पागल हैl इस पर रेखा ने तपाक से जवाब दिया, 'मुझसे पूछिए ना!' इसके बाद वह बात काट देती है और कहती है, 'मैंने कुछ नहीं कहाl'

इसके बाद सेट पर सभी लोग हंसने लगते हैं और तालियां बजाने लगते हैंl इसके पहले जय भानूशाली कहते नजर आते है, 'रेखा जी, नेहू कभी आपने देखा है कोई औरत इतना पागल हो रही है किसी आदमी के लिए वह भी शादीशुदा आदमी के लिएl' इस पर रेखा ने यह प्रतिक्रिया दी हैl नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी की हंसी देखने लायक हैl

 

इसपर जय भानूशाली प्रतिक्रिया देते हुए कहते है, 'क्या बात है! यह लगा सिक्सरl' इसके पहले सेट पर फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के गाने पर रेखा को डांस करते हुए देखा जा सकता हैl यह गाना भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म से हैl गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और रेखा का लव अफेयर काफी चर्चित हैl आज भी इस बारे में चर्चा की जाती हैl यह मीडिया की सुर्खियों में भी बना रहा हैl सभी को लगता है कि रेखा ने शायद इसी ओर इशारा किया है।