boltBREAKING NEWS

धर्मAja Ekadashi 2020: आज है अजा एकादशी व्रत, जानें इस व्रत कथा को पढ़ने-सुनने पर अश्वमेध यज्ञ के बराबर मिलता है फल

धर्मAja Ekadashi 2020: आज है अजा एकादशी व्रत, जानें इस व्रत कथा को पढ़ने-सुनने पर अश्वमेध यज्ञ के बराबर मिलता है फल

Aja Ekadashi 2020: आज अजा एकादशी व्रत है. वहीं, आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. अजा एकादशी का व्रत 15 अगस्त दिन शनिवार को है. अजा एकादशी भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कहते हैं. इस दिन जो व्यक्ति अजा एकादशी का व्रत सच्ची श्रद्धा एवं नियम सहित करता है उसे अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है, इसलिए इस दिन उनकी पूजा आराधना की जाती है. हालांकि एकादशी के दिन कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक हो जाता है. इस व्रत में विष्णु जी की पूजा-अर्चना की जाती है. यह व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए ही किया जाता है. मान्यता है कि अजा एकादशी की कथा व्रत सुनने-पढ़ने से अश्वमेध यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते है इस व्रत का महत्व...

एक राज्य में हरिश्चन्द्र नाम के राजा थे. अपने राज्य को राजा बहुत प्रसन्न रखते थे. राज्य में खुशहाली थी. कुछ समय बाद राजा की शादी हुई. राजा का एक पुत्र हुआ, लेकिन दिन बदलने लगे. राजा के पिछले जन्मों के कर्म उनके आगे आने लगे, जिसके फल के रूप में राजा को दुख भोगना पड़ रहा था. राजा के राज्य पर दूसरे राज्य के राजा ने कब्जा कर लिया.