boltBREAKING NEWS

सड़क निर्माण शुरू अनशन समाप्त

सड़क निर्माण शुरू अनशन समाप्त

बनेड़ा। बनेड़ा-हुरड़ा एस एच 39ए मार्ग पर स्थित लाम्बा गांव में ग्रामवासियों द्वारा लाम्बा गांव के अंदर से गुजर रहे बनेड़ा-हुरड़ा एस एच 39ए मार्ग पर कीचड़ निस्तारण एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य की मांग को लेकर के बैठें आमरण-अनशन के ग्रामीणों ने शुक्रवार को दसवें दिन ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क निर्माण के लिए सामग्री (रेत, गिट्टी, सीमेंट) सप्लाई डाली गई और सी सी सड़क निर्माण हेतु पीसीसी डाली गई, कार्य प्रारम्भ होने के पश्चात् 2 बजे ग्रामीणों ने हनुमान मन्दिर में आमरण-अनशन को समाप्त कर दिया गया है।