मेंघरास। बनेड़ा व रायला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का कार्यक्रम 29 अक्टूबर रविवार को होगा। पथ संचलन बनेड़ा में प्रात: 10 बजे से नया बस स्टैंड के पास स्थित गणेश मंदिर से शुरू होगा। मुख्य मार्गो से होता हुआ पुन: यहीं पर आकर पथ संचलन का समाप्त होगा। ओर पथ संचलन रायला पुराना एसबीआई भवन से प्रात: 10 बजें से शुरू होगा। जो मुख्य मार्गों से होता हुआ।