boltBREAKING NEWS

रोडवेज बस-ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत, 3 की मौत

रोडवेज बस-ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत, 3 की मौत

अलवर। रोडवेज बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 22 लोग घायल हो गए। घायलों में किसी का हाथ कट गया तो किसी का पैर। हादसा मंगलवार शाम सवा चार बजे अलवर-जयपुर मार्ग पर कुशालगढ़ के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार अलवर से रोडवेज बस जयपुर के लिए निकली थी। कुशालगढ़ के पास ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही था। दोनों वाहनों की स्पीड में थे। एक-दूसरे को साइड देने के चक्कर दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 22 से अधिक घायल हो गए। घायलों को अलवर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

अलवर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि हादसे में रोडवेज बस के ड्राइवर मोहन कुमार वर्मा निवासी रामगढ़ हाल जयपुर, 35 साल की गुड्डी पत्नी कमलेश निवासी अशोका टाकीज अलवर और एक साधु की मौत हुई है। घायलों में गुड़िया पत्नी बिजेंद्र निवासी पावटा विराट नगर, अमरी देवी पत्नी बंसी निवासी विराट नगर और एक अन्य को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया जा चुका है। 19 का जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी है। कलेक्टर हादसे के बाद हॉस्पिटल पहुंचे ।

घायल बोले- दोनों ड्राइवर की थी लापरवाही
बस में सवार एक घायल ने बताया कि बस और ट्रैक्टर के ड्राइवर स्पीड में थे। दोनों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। घायल ने बताया कि बस में काफी भीड़ थी। वह पीछे की तरफ खड़ा था। जैसे ही टक्कर हुई वह आगे की तरफ जाकर गिरा। सीट पर बैठे लोग बुरी तरह से घायल हुए। जब घायल यात्री हॉस्पिटल पहुंचे तो देखकर हर कोई चौंक गया। खून से सने हुए घायल यात्री तड़प रहे थे। किसी का हाथ कट गया तो किसी का पैर कटने की जानकारी मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर साइड का बस का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर के पीछे की तरफ सीट पर बैठी महिला और साधु की मौत हो गई। वहीं अन्य यात्री गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी।