boltBREAKING NEWS

एसडीएमसी एवं एसएमसी के सदस्यों ने किया शरबती गाड़ोदिया विद्यालय में एक्सपोजर विजिट

एसडीएमसी एवं एसएमसी के सदस्यों ने किया शरबती गाड़ोदिया विद्यालय में एक्सपोजर विजिट

कोटडी (हलचल)। उपखंड मुख्यालय स्थित शरबती गाड़ोदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिजोलिया के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर लाल शर्मा एवं समग्र शिक्षा के संदर्भ व्यक्ति कालू लाल मीणा के निर्देशन में कोटडी ब्लॉक के शरबती गाड़ोदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवा का खेड़ा मे बिजोलिया ब्लॉक के श्रेष्ठ एसडीएमसी रसदपुरा आरोली, बिजोलिया,भोपतपुरा एवं श्रेष्ठ एसएमसी विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम थड़ौदा, उमा जी का खेड़ा एवं माल का खेड़ा के संभागीय द्वारा एक्स्पोज़र विजिट किया गया। इस अवसर पर बिजोलिया के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर लाल शर्मा ने शरबती गाड़ोदिया विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ वित्तीय वर्ष 2022- 23 में एसएमसी, एसडीएमसी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण निर्णय एवं कार्यों पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार ने बताया कि विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक घंटी, बालिकाओं के लिए परिचय पत्र एवं एलईडी द्वारा बालिकाओं को अध्ययन करने के लिए विभिन्न शिक्षण सहायक सामग्री के साथ बहुत सारे नवाचार किए गए हैं।  सीबीईओ बिजौलिया ने विकास एवं प्रबंधन समिति के द्वारा विभिन्न किए गए कार्य एवं अभिलेखों रजिस्टर का अवलोकन किया एवं विद्यालय योजना के बारे में एसडीएमसी के माध्यम से होने वाले कार्यों के बारे में पूर्ण जानकारी ली। प्रधानाध्यापक कुलदीप केलानी ने कहां की राज्य सरकार द्वारा श्रेष्ठ एसडीएमसी एवं एसएमसी के सदस्यों को कोटडी ब्लॉक के विद्यालयों का अवलोकन कराया गया एवं होने वाले कार्यों के बारे में जानकारियां दी गई हैं।सदस्यों को भी किए गए नवाचारों के बारे में सराहना करते हुए अपने अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संबल मिला। इस अवसर पर बिजोलियां ब्लॉक के सदस्यों ने स्थानीय एसएमसी/ एसडीएमसी के सदस्य दिनेश कुमार जैन, अरुणा जोशी, श्री राम नायक, मीना विजयवर्गीय, युनुस परवेज़ मेवाती सहित एसडीएमसी के साथ अन्य सदस्य एवं छात्राओं के साथ चर्चा की।