शाहपुरा भैरु लाल लक्षकार
शाहपुरा के वार्ड संख्या 26 व 27 बारी मोहल्ला क्षेत्र देवनारायण व शीतलामाता मन्दिर के पास सी.सी. रोड सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें 90% काम हो चुका है किन्तु अन्तिम 30फ़ीट रोड़ का काम बन्द पड़ा है कारण है इस रोड पर क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने 8 फ़ीट के रोड पर दोनों तरफ 1.5 फ़ीट के पानी के टैंक बना रखे है जिससे शेष रोड 5 फ़ीट ही बचा हुआ है इस पर भी अतिक्रमण कारी रोड बनने नहीं दे रहे है। 26 व 27 के वार्ड वासियों ने 17 दिसम्बर को जिला कलेक्टर को प्रार्थनापत्र देकर अतिक्रमण हटाने के माँग की जिला कलेक्टर कार्यालय ने प्रकरण नगर परिषद कार्यालय को स्थानान्तरित किया।18 दिसम्बर को वार्ड वासियों ने स्थानीय पार्षद के माध्यम से आयुक्त नगर परिषद विजेश मन्त्री को एक ओर प्रार्थना-पत्र प्रेषित किया। जिस पर नगर परिषद प्रशासन ने मौका मुवायना किया। किन्तु उस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की, जिसको लेकर वार्ड वासियों ने दिनेश सिंह भाटी व बजरंग शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद आयुक्त विजेश मन्त्री का घेराव कर अतिक्रमण के विरोध में व सड़क निर्माण में बाधा बनने वाले लोगों के खिलाफ ज्ञापन दिया।जिसमें नगर परिषद प्रशासन के लापरवाही,अकर्मण्यता,निष्क्रियता व अनिर्णय की स्थिति पर गहरा रोष व्यक्त किया।इस रोड पर देवनारायण,शीतला माता,शिव परिवार मन्दिर पर धार्मिक सामाजिक कार्यों में वाहनों,एम्बुलेंस,सफाई वाला ऑटो स्वीपर,पानी के टैंकर,जैसे वाहनों को गम्भीर समस्या आती है इन अतिक्रमणों के कारण आए दिन मोहल्ले की शान्ति भंग व माहौल तनावपूर्ण रहता है।ज्ञापन में इस समस्या से वार्ड 26 व 27 वासियों को शीघ्र निजात दिलाने की माँग की हे वार्ड वासियों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा इसी सड़क निर्माण की कार्य पूर्णता की फ़ोटो युक्त झूठी न्यूज़ अखबार में प्रकाशित करवाई, जबकि कार्य अधूरा पड़ा है व विवादों में है वार्ड वासियों इसका पुरजोर विरोध किया। ज्ञापन देने में कन्हैया लाल बारी , पूर्व प्रधानाचार्य निर्मल वर्मा,विनोद सिंह सिसोदिया,मनोज सिन्धी सुनार,दुर्गा लाल कुमावत,महेन्द्र सिंह शेखावत,दिनेश कुमावत,परमानन्द भाटी,अंकुश चौहान,वीरेन्द्र सिंह सिसोदिया,सुमित कुमावत आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।