boltBREAKING NEWS

सहाड़ा विधायक पितलिया ने खजुरिया श्याम पैदल पहुंच लगाई धोक

सहाड़ा विधायक पितलिया ने खजुरिया श्याम पैदल पहुंच लगाई धोक

रायपुर (विशाल वैष्णव)। सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया जो की विधानसभा चुनाव होने से पूर्व मेवाड़ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खजुरिया श्याम के जीत की कामना करी थी जो परिणाम आने पर पूर्ण होने पर गुरुवार प्रात 7:00 बजे अपने निवास स्थान नाथडियास से पैदल खजुरिया श्याम के रवाना हुए जो दोपहर 1:30 बजे कोशीथल पहुंचे जहां पितलिया के पैर में बायट्टा आजाने से स्वास्थ्य केन्द्र कोशीथल मे चैक करवाया जहा चिकित्सको ने कुछ समय विश्राम करने की बात कही तत्पश्चात पितलिया तीन घंटे वही आराम कर पुनः पैदल यात्रा पर चल पड़े जहा रास्ते में पड़ने वाले गांवों में क्षेत्र वासियों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया पितलिया के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता का जमावड़ा देखने को मिला। शाम करीबन 8 बजे पहुंच विधायक लादू लाल पितलिया ने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खजुरिया श्याम के पहुंच थोक लगाई।