किशनगंज (फ़िरोज़ ख़ान)। घट्टी ग्राम पंचायत मुख्यालय के सहरिया श्रमिकों को लंबे समय से मनरेगा में रोज़गार नहीं मिलने से बेरोज़गार बैठे है।सहरिया जनजाति के पास रोज़गार के नाम पर मनरेगा है।मनरेगा में रोज़गार नियमित मिलता रहे तो इनकी आजीविका आसानी चलती रहती है।घट्टी के श्रमिक गायत्री बाई,गुड्डी बाई,अर्चना बाई,सत्तों बाई,मुन्नी बाई,राधा बाई,सोना बाई,सीमा बाई,विद्या बाई,जमुना बाई,चाइना बाई ने बताया कि काफ़ी समय मनरेगा का काम बंद पड़ा हुआ है।इस कारण सहरिया जनजाति के श्रमिक बेरोज़गार बैठे है।काम माँगने के बाद भी काम नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने बताया की गाँव के काफ़ी श्रमिक बेरोज़गार बैठे है।सामाजिक कार्यकर्ता रमेशचन्द्र सेन ने बताया कि घट्टी ग्राम पंचायत मुख्यालय के सहरिया श्रमिकों के साथ बैठक की थी।बैठक में इन महिलाओं ने बताया कि गाँव में मनरेगा बंद है।इस कारण घर पर बेरोज़गार बैठे है।सामाजिक कार्यकर्ता ने पंचायत समिति किशनगंज के विकास अधिकारी को अवगत करवाकर मनरेगा कार्य शुरू करने की माँग रखी।