boltBREAKING NEWS

संजय डांगी फिर बने नगरपालिका चैयरमैन

संजय डांगी फिर बने नगरपालिका चैयरमैन

मांडलगढ़(महावीर सेन)

  

मांडलगढ़  नगर पालिका के   चैयरमैन पैसेंजर देंगे ने फिर पदभार संभाल लिया है । विभागीय आदेश क्रमांक 40 दिनांक 11.01.2022 द्वारा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 39 (6) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा श्री संजय कुमार डांगी, अध्यक्ष एवं सदस्य, वार्ड नं. 9. नगर पालिका मण्डल, माण्डलगढ़ को अध्यक्ष एवं सदस्य के पद से तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया था। संजय कुमार डांगी, अध्यक्ष (निलम्बित) एवं सदस्य (निलम्बित), वार्ड नं. 9. नगर पालिका मण्डल, माण्डलगढ़ को न्यायालय के निर्णय के अध्यधीन निलम्बन से बहाल कर दिया गया है।