boltBREAKING NEWS

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश से धुलने के बाद आज 12 दिसंबर को दूसरा मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें भारतीय समयानुसार, आज शाम 8.30 बजे डरबन में आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया की कमान जहां सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की कप्‍तानी एडन मार्करम करते नजर आएंगे। ऑस्‍ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में पस्‍त करने पर होंगी। ऐसे में आज कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं आप मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज शेड्यूल

10 दिसंबर- पहला टी20 बारिश के कारण हुआ रद्द

 

12 दिसंबर- दूसरा टी20 गक़ेबरहा में, रात 8.30 बजे से

 

14 दिसंबर- तीसरा टी20 जोहानसबर्ग में, रात 8.30 बजे से

लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्‍ट

भारत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्‍स पर देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल और लैपटाप पर लाइव स्‍ट्रीमिंग के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगिन करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका टीम

रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसन, डोनोवन फरेरा, लिज़ाद विलियम्स।

भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव।