boltBREAKING NEWS

रायपुर में शोभा यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

रायपुर में शोभा यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

रायपुर किशन खटीक , कस्बे में सुथार ठाठोदिया परिवार द्वारा आज प्रातः 9:00 बजे नरसिंह द्वारा से विशाल शोभा यात्रा के साथ भागवत कथा स्थल समता भवन भक्ति संगीत की धुन पर नाचते गाते कस्बे सहित आसपास के सैकड़ो महिला पुरुष नाचते गाते चांदी के बेवाण में ठाकुर जी को लेकर पहुंचे।  शोभायात्रा में आयोजक शांतिलाल सुथार, राजू सुथार, भगवतीलाल, मुरलीधर, किशन लाल, मदनलाल छिपा सहित  सैकड़ो महिला पुरुष व  संत समाज उपस्थित थे । कथा स्थल पहुंचने पर भागवत जी की आरती के साथ शुभारंभ हुआ।व्यास पीठ पर 1008 संत श्री चेतन दास महाराज के परम शिष्य अनुज दास महाराज विराजे। शोभायात्रा में सत मदन मोहन दास महाराज का भी सानिध्य रहा।