boltBREAKING NEWS

शीतलहर से छूटी कंपकंपी

शीतलहर से छूटी कंपकंपी

बनेड़ा। उपखण्ड मुख्यालय तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को नव वर्ष का आगाज घने कोहरे और शीतलहर की कंपकंपी के साथ हुआ। सोमवार अल सुबह से ही घने कोहरे के कारण तथा शीत लहर के लोग घरों में दुबके रहे तथा सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते नजर आ रहे थे वहीं घने कोहरे के चलते सुर्यदेव के कोहरे और बादलों की ओट में दुबके रहने से प्रात: करीब साढ़े ग्यारह बजे धुप निकलने से थोड़ी राहत महसूस हुई। वहीं घने कोहरे तथा तेज सर्दी भी युवाओं के नियमित प्रात: क्रिकेट के जुनून को नहीं रोक पाया।