रायपुर (भीलवाड़ा) भीलवाड़ा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज रायपुर के पंचायत समिति परिसर में उपखंड अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।
उपखंड अधिकारी सुबोध चारण ने बैनर पर स्वयं हस्ताक्षर कर कर्मचारियों एवं लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विकास अधिकारी संजय शर्मा व तहसीलदार रायपुर हस्तीमल महात्मा, सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम शत्रुघ्न काटिया भी उपस्थित रहे।