सीकर। बेटे की कोरोना से मौत के बाद सास-ससुर ने बहू को बेटी की तरह माना। करीब एक साल बाद बहू की दूसरी शादी करवाकर न सिर्फ कन्यादान किया, बल्कि बहू के नाम की 2.10 लाख रुपए की एफडी कराकर भी दी।
मामला सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके का है। पुष्पनगर के रहने वाले रमेश सोनी के बेटे मुकेश सोनी को पिछले साल कोरोना हो गया था। बीमार होने के कुछ दिन बाद 5 मई, 2021 को उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि बेटे की 2003 में लोसल इलाके के रहने वाले शिव भगवान सोनी की बेटी पूजा से शादी हुई थी। शादी के 18 साल बाद उन्हें बेटी हुई, लेकिन बेटी के जन्म के एक महीने बाद ही मुकेश की मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद बहू पूजा उदास रहने लगी। बहू को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए हमने उसकी दूसरी शादी करवाने का मन बनाया। घर-परिवार में सलाह के बाद अच्छे लड़के की तलाश शुरू की।
दूल्हे की पत्नी की भी पिछले साल हो चुकी है मौत
बहू के लिए वर तलाश करते हुए रिश्तेदारी के जरिए जयपुर के रहने वाले ज्वैलर नागरमल सोनी से मुलाकात हुई। उनका बेटा कैलाश भी उनके साथ कामकाज देखता है। उसकी पत्नी का भी पिछले साल निधन हो चुका था। ऐसे में दोनों परिवारों ने कैलाश और पूजा को मिलवाया और फिर दोनों की मर्जी से शादी पक्की कर दी। मंगलवार को सीकर के रैवासा धाम के जानकीनाथ मंदिर में दोनों ने साथ फेरे लिए और एक नई जिंदगी शुरू की। परिवार के लोगों व रिश्तेदारों ने दोनों बच्चों को खुशहाल जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।
सादगी से मंदिर में हुई शादी
कैलाश और पूजा की शादी मंगलवार को सीकर के रैवासा धाम में जानकी नाथ मंदिर में स्वामी राघवाचार्य के सानिध्य में हुई। शादी में दोनों परिवारों के लोग मौजूद रहे। पूजा के पहले ससुर ने उसके नाम 2.10 लाख की एफडी भी कराई है। पूजा के पहले पति मुकेश से एक साल की बेटी है। बच्ची शादी के बाद अपनी मां के साथ ही नए परिवार में रहेगी।