boltBREAKING NEWS

रायला में दुर्घटना रोकने के लिए लगाए गए स्पीड ब्रेकर

रायला में दुर्घटना रोकने के लिए लगाए गए स्पीड ब्रेकर

रायला ( लकी शर्मा) । रायला में पिछले कई वर्षों से सड़क पर स्पीड ब्रेकर नही लगे होने के कारण वाहन चालक अपने वाहनों को तेज गति से सड़कों पर दौड़ाते फिरते थे जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे थे। ग्राम वासियों ने थाने में आयोजित CLG मीटिग में भी मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई बार स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की परंतु इस और किसी ने ध्यान नही दिया। जिसके चलते आए दिन हादसे  हो रहे थे। माफियाओ के हौसले इस कदर बुलंद थे कि इन्हें सड़क पर कोई भी दिखाई नही देता था ।और इन हादसों में कई घरों के चिराग भी बुझ गए थे।