बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में खेल सप्ताह के अंतिम दिवस का आयोजन पूर्ण हर्षोल्लास के साथ हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. मीणा ने बताया कि खेल सप्ताह के अंतिम दिवस दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा साथ ही महिला प्रकोष्ठ समिति द्वारा महिलाओं हेतु वित्तीय सुरक्षा विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य डॉ. रमेश चंद्र कीर विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र मा. ला. व. राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा थे तथा विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र चौधरी सहायक आचार्य मा.ला.व. राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा तथा वरुण काबरा CS भीलवाड़ा थे। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य ज्योति रानी रिठोदिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि वरुण काबरा द्वारा धन के डिजिटल लेनदेन में सावधानी रखने हेतु और धन संचय और वृद्धि के विभिन्न उपायों की चर्चा की गई। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया महिला स्वास्थ्य सर्वप्रथम आवश्यक है तत्पश्चात महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों का स्थान है। सर्वप्रथम महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. मीणा ने की एवं सिद्धार्थ कुमार देसाई ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया । खेल सप्ताह कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया छात्र वर्ग दौड़ 100 मी. में प्रथम स्थान बबलू सिंह द्वितीय महेंद्र रेगर तथा तृतीय प्रकाश बैरवा रहे। इसी प्रकार दौड़ 200 मी. में प्रथम बबलू सिंह द्वितीय इरशाद खां कायमखानी तथा तृतीय हर्षित माली रहे ।दौड़ 400 मी. में प्रथम इरशाद खां द्वितीय कुलदीप सिंह तथा तृतीय स्थान पर राकेश जाट रहे। दौड़ 800 मी. में प्रथम शालू सौलंकी द्वितीय प्रकाश चंद्र बैरवा तथा तृतीय स्थान पर बबलू सिंह रहे। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में दौड़ 100 मी. में प्रथम सोनिया कुमारी शर्मा द्वितीय राधा जाट तथा तृतीय स्थान पर ओमा कंवर रही। इसी प्रकार छात्रों में हुई गोला फेक स्पर्धा में प्रथम ओम कंवर द्वितीय दीपिका पढ़िहार तथा तृतीय स्थान पर राधा जाट रहे। इसी के साथ महाविद्यालय में खेल सप्ताह का समापन हुआ।