पीपलूंद। राउमावि में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी, परेड व राबाउमावि, राउप्रा संस्कृत विद्यालय एवं राउमावि के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन कर देशभक्ति व राजस्थानी गीतों और गानों पर नृत्य, कविता तथा भाषण, जैसे कई विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अध्यक्षता प्रधानाचार्या विनीता शर्मा, पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक, भामाशाह रतन पुरी, उपसरपंच सावन टांक आदि मौजूद थे।