राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट तहसील के राजस्व ग्राम आमेट में भू प्रबंध एवं राजस्व विभाग द्वारा किये गये सर्वे- रिसर्वे कार्य के तहत तैयार किये गये पर्चा नोटिस का वितरण उपखण्ड अधिकारी श्रीमती रक्षा पारीक तहसीलदार देवा लाल के सानिध्य में प्रारम्भ किया गया। पर्चा नोटिस में राजस्व ग्राम आमेट में स्थित कृषि भूमि का नवीन खसरा नम्बर एवम् नक्शा दिया जा रहा है जिसमें भूमि का रकबा एवम् नाम लिखा हुआ है यदि किसी काश्तकार के रकबा अथवा नक्शा में कोई अन्तर है तो वह अपनी उजरदारी 15 दिवस में पेश कर सकण है तहसीलदार देवा लाल भील ने बताया कि सभी काश्तकार अपना आधार नम्बर एवम् मोबाइल नम्बर उपलब्ध करवा कर अपना पर्चा प्राप्त करें यह कार्य 23-02-2024 तक जारी रहेगा पर्चा वितरण के दौरान भू.अ. निरीक्षक जोरावर सिंह राव, पटवारी आमेर बलबीर सिंह शेखावत ATPL कम्पनी मैनेजर मंजीत सिंह भू-प्रबन्ध पटवारी माजीद हुसैन एवं कम्पनी प्रतिनिधि भू प्रबन्ध पटवारी आदी उपस्थित थे।