जोधपुर। भारतीय सेना (Indian Army) के एक हेलिकॉप्टर में गुरुवार को अचानक आई तकनीकी खामी के चलते उसकी एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग (Emergency landing) करवानी पड़ी. खेत में हेलिकॉप्टर देखकर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है. हेलिकॉप्टर के चारों तरफ पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, सेना का एक हेलिकॉप्टर जोधपुर इलाके से गुजर रहा था तभी उसमें अचानक से तकनीकी खराबी आ गई. इस पर हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और सेना के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. उसके बाद मथानिया थाना क्षेत्र में स्थित बड़ला बासनी गांव के एक खेत में उसकी आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. बड़ला बासनी सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह बड़ला ने बताया कि अचानक गांव के एक खेत में हेलिकॉप्टर को उतरता देख मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हेलिकॉप्टर के आसपास मथानिया थाने का जाब्ता तैनात किया गया है. हेलीकॉप्टर के देखने के लिये खेत में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है।