भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित 200 फीट रोड इन दोनों लुटेरों का अड्डा बनी हुई है। बुधवार सुबह फैक्ट्री जा रहे ग्रामीण युवक को चाकू व सरिया मार कर दो लुटेरे नगदी , बाइक और मोबाइल लूट लिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें की इस क्षेत्र में एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है। इसे लेकर आमजन में दहशत है।
प्रताप नगर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि लक्ष्मीपुरा निवासी मोती सिंह पुत्र चून सिंह बुधवार सुबह मजदूरी के लिए बाइक से विजयदीप फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान 200 फीट रोड स्थित आस्था रेजिडेंसी मार्ग पर अल सुबह साढ़े पांच बजे दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। मोती सिंह के साथ इन बदमाशों ने पहले सरिये से मारपीट की। इसके बाद उसके सिर में चाकू से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल मोती सिंह को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश हमला करने के बाद मोती सिंह से1600 रुपये रखा पर्स, बाइक और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। बताया गया है कि पीडि़त के सिर में करीब 20 टांके लगे हैं । वारदात की रिपोर्ट पीडि़त मोतीसिंह के भाई रीको फोर्थफेज निवासी रतन सिंह पुत्र चूनसिंह क'छावा ने मामला दर्ज करवाया है। यहां उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह में 200 फीट रोड पर यह दूसरी वारदात है। इससे पहले दरीबा गांव के एक युवक को फैक्ट्री जाते समय तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल करने के बाद उससे नगदी और मोबाइल लूट लिया था। बदमाश पीडि़त का मोबाइल तोड़कर वहीं फेंक गए थे। हालांकि संबंध में पीडि़त ने थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया था। उधर, बढ़ती वारदातों के चलते लोगों के साथ ही मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल है।