boltBREAKING NEWS

प्रशासन ने आनन-फानन में श्मशान के रास्ते पर किया गया अतिक्रमण हटवाकर 20 घंटे बाद करवाया अंतिम संस्कार

प्रशासन ने आनन-फानन में श्मशान के रास्ते पर किया गया अतिक्रमण हटवाकर 20 घंटे बाद करवाया अंतिम संस्कार

बागौर (बरदीचंद जीनगर)। शिवनाथपुरा मजरे में श्मशान के रास्ते पर अतिक्रमण के चलते रास्ता नहीं होने से शव घर में 20 घंटे पड़ा रहा। प्रशासन को सूचना मिली तो आनन-फानन में अतिक्रमण हटवाकर रास्ता निकाला गया और शव का दाह संस्कार करवाया।
बोरियापुरा सरपंच रोशनलाल सालवी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के शिवनाथपुरा मजरे में शनिवार दोपहर लेहरुलाल जाट (80) का निधन हो गया था। श्मशान के रास्ते पर गांव के ही क व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। इस पर परिजनों ने शव का दाह संस्कार नहीं किया। शनिवार रात को ही ग्रामीणों ने अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन से की। इसके बाद रविवार सुबह रायपुर तहसीलदार शेषमल सुवालका, एसएचओ भागीरथ सिंह, गिरदावर मेहदसिंह, सचिव ओमप्रकाश, पटवारी इंद्रा सालवी शिवनाथपुरा पहुंचे और श्मशान के रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया। इसके बाद जाब्ते की मौजूदगी में ही शव का अंतिम संस्कार करवाया गया।

प्रशासन ने आनन-फानन में श्मशान के रास्ते पर किया गया अतिक्रमण हटवाकर 20 घंटे बाद करवाया अंतिम संस्कार
प्रशासन ने आनन-फानन में श्मशान के रास्ते पर किया गया अतिक्रमण हटवाकर 20 घंटे बाद करवाया अंतिम संस्कार