boltBREAKING NEWS

ट्रेन से टक्कर के बाद अलग हो गए थे हाथ, पैर और धड़; पटरी पर टुकड़ों में मिला युवक का शव

ट्रेन से टक्कर के बाद अलग हो गए थे हाथ, पैर और धड़; पटरी पर टुकड़ों में मिला युवक का शव

श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर में सोमवार को एक करीब चालीस साल के व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना सादुलशहर के पास बूधरवाली रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। जहां बांद्रा श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे व्यक्ति ने छलांग लगा दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

जानकारी अनुसार, मामला लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र का है। जहां सतपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जो बुधरवाली का रहने वाला ही बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

ट्रेन से टक्कर के बाद व्यक्ति का पैर, धड़ और हाथ लग हो गए। साथ ही पटरियों पर दूर तक शरीर के चिथड़े फैल गए। जिसे पुलिस अधिकारियों द्वारा एकत्रित कर मोर्चरी में रखवाया गया है। आत्महत्या के कारणों पर फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है।