boltBREAKING NEWS

रायला में वर्षो पहले बनाए गए पार्क की स्थिति दयनीय, देखरेख के अभाव में उजाड़ हो रहा पार्क

रायला में वर्षो पहले बनाए गए पार्क की स्थिति दयनीय, देखरेख के अभाव में उजाड़ हो रहा पार्क

रायला( लकी शर्मा )रायला । रायला में ग्राम पंचायत के सामने कई वर्षों पहले बनाए गए पार्क की हालत दयनीय स्थिति में है। यहां रख-रखाव के अभाव में पार्क के अंदर काटे झाड़ियां उग गई है। जबकि यहां लगे झूले भी टूट गए। इस पार्क की सफाई तथा रखवाली नहीं होने के कारण गंदगी पसरी हुई है। जिसके चलते लोगों ने इन पार्कों में टहलना बंद कर दिया है और पार्क उजाड़ होने लगा है।  यहां पार्क के अंदर अब पौधे की जगह झाड़ियां खड़ी है। जहां कभी फूलों की महक तथा झूले रहते थे वहां अब गंदगी का साम्राज्य है।
ग्राम पंचायत ने अपने परिसर के सामने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उधान पार्क बनाया था। जिसकी सम्पूर्ण देख रेख 2010 में सरपंच चुनाव में विजयी हुई विमला देवी सोमाणी के कार्यकाल में इस पार्क का डवलपमेंट किया गया था।  इस पार्क में फूलों के साथ कई पौधे रोपित किए गए थे। यहां रोजाना सैकड़ों लोग टहलने के लिए आते थे। बच्चों के लिए झूले चकरी भी लगाए गए थे लेकिन अब वर्तमान सरपंच गीता देवी जाट के कार्यकाल में  देखरेख के अभाव में यह पार्क भी उजाड़ हो चुका है। इस कारण अब पार्क में कोई टहलने नहीं आता है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगो मे भी काफी रोष व्याप्त है। लोगो का कहना है कि अगर पार्क की स्थिति  सही होती है तो बच्‍चो के खेलने कूदने मनोरंजन करने के लिए यहां आना जाना लगा रहता है। वैसे तो पार्क की देख-रेख ग्राम पंचायत के जिम्मे है। लेकिन रख-रखाव कितना होता है ये पार्कों की बदहाल हालत बयां कर रही है।
ग्राम पंचायत के सचिव बलराम गगड़  ने जानकारी देते हुए कहा कि‍ पार्क के पीछे की दीवार टूटी हुई है जिसके चलते हादसे का अंदेशा बना रहता है। धर्म तालाब होने के कारण पार्क के पीछे दीवार बनाना संभव नहीं है। वैसे साफ सफाई पूरी तरह करवा रखी है। और जल्दी ही इस पार्क को आमजनता के लिए शुरू किया जाएगा।
ग्राम पंचायत रायला के सरपंच पति जगदीश जाट ने ग्राम पंचायत के पास पर्याप्त बजट नहीं होने की बात बताई।
आम जनता की जुबानी
8 साल पहले में ओर मेरी टीम यहां कबड्डी खेलने के लिए आते थे। 8 साल पहले से लेकर अभी तक कभी भी यहां पार्क का ताला खुला नही देखा ना ही यहां की साफ सफाई हुई है 

- सुरेश गुर्जर ग्रामवासी रायला

भारतीय जनता पार्टी के सरपंच कार्यकाल में तो यह पार्क खुला है। कांग्रेस सरपंच  के कार्यकाल में पार्क के ताले लगे हुए है
अगर पार्क का विकास होता है तो आमजन उसमें घूमने फिरने जाएंगे स्वास्थ्य भी सही रहेगा।
- राजकुमार बाहेती ग्रामवासी रायला