boltBREAKING NEWS

पुरानी इमारत के जीर्णोद्धार में नगरपरिषद श्रीगंगानगर की लाचारी बनी बाधा

पुरानी इमारत के जीर्णोद्धार में नगरपरिषद श्रीगंगानगर की लाचारी बनी बाधा
श्रीगंगानगर । शहर के वार्ड सं 35 भीड़भाड़ वाले प्रमुख बाजार 2-ए स्वामी दयानंद मार्ग निकट पी सी ज्वलैर्स शोरुम 79 वर्ष पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत की सड़क तरफ 10 मीटर ऊंची जीर्ण-शीर्ण दीवार का जीर्णोद्धार में इसके किरायाधीन दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर दुकान सजाने के लिए शैड बढ़ाकर किये अतिक्रमण को नहीं हटाने में नगरपरिषद श्रीगंगानगर की लाचारी बाधा बनी हुई है|
सेवानिवृत्त कार्मिक पवन कुमार सिंगल ने हलचल को बताया कि‍ निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, राजस्थान सरकार जयपुर व बीकानेर के आदेश की लगातार अवेहलना करते हुए लंबें वर्षों तक अलग-अलग कारण और गत कुछ माह से एक कारण पर अड़िग रहते हुए आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर पल्ला झाड़ रहा है कि बाजार में अनाप शनाप अतिक्रमण होने पर एक व्यक्ति विशेष की शिकायत से एक विशेष फुटपाथ का बढ़ा शैड अतिक्रमण हटाना असंभव है लेकिन इसके नहीं हटने से मरम्मत कार्य में सहायक पाड़ (Scaffolding) नहीं लगने से जीर्णोद्धार नामुमकिन होने पर क्षतिग्रस्त दीवार ढहने के डर से इमारत मालिक राजस्थान संपर्क पर सात वर्ष से अतिक्रमण हटाने का परिवाद दर्ज करवा रहा है ताकि दीवार की मरम्मत होने के बाद जानलेवा हादसा होने का डर ख़त्म हो सके |