boltBREAKING NEWS

सुखाडिया नगर में दिन दहाड़े 8 लाख की चोरी,पति अस्पताल में पत्नी गई थी पीहर

सुखाडिया नगर में दिन दहाड़े 8 लाख की चोरी,पति अस्पताल में पत्नी गई थी पीहर

भीलवाड़ा। शहर के सुखाडिय़ा नगर निवासी और महात्मा गांधी अस्पताल में नर्सिंग कर्मी के मकान में दिनदहाड़े कार से आए चोरों ने लाखों के सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। बताया गया है कि सुखाडिय़ा नगर निवासी और एमजीएच में कम्पाउंडर ललित जीनगर के मकान से कार में आए चोर नौ तोला सोना, पौन किलो चांदी और पच्चीस हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। बताया गया कि जीनगर वारदात के समय ड्यूटी पर थे और उनकी टीचर पत्नी पीहर गई हुई थी। जीनगर ने बताया कि वे दो बजे बाद अस्पताल से घर पहुंचे तो, घर के ताले टूटे हुए मिले। वहीं घर के दूसरे दरवाजे से भागने मे सफल रहे। इस सम्बंध में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट- पुनीत चपलोत