भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाना इलाके में चोरों ने 3 वारदातों को अंजाम देकर नकदी, गहने व बकरे चुरा लिये। चोरी गये माल व बकरों की कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई गई है। इन वारदातों के बाद क्षेत्र के लोग सहमे हुये हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार, सुरावास गांव निवासी श्यामलाल पुत्र नानुराम अहीर व उसके परिवार के लोग रात्रि में खाना खाने के बाद घर में सो गये। बीतीरात एक से दो बजे के बीच चोरों ने मकान में प्रवेश किया। मकान में रखी पेटी, पलंग का ताला तोडकऱ उसमें से श्यामलाल की पत्नी गीता के गहने, एक किलो चांदी का कंदौरा, 30 तोला की दो जोड़ी पायजैब, दो तोला सोने के रामनामी-मांदलिया, आधा तोला की नथ, एक तोला की चेन, जबकि गंगा पत्नी शंकर अहीर की रकमें तीन तोला सोने का टड्डा, दो तोला के रामनामी-मांदलिया, एक तोला की नथ तीन तोला की तीन रामनामी आदि गहने चोर चुराकर ले गये। श्यामलाल का कहना है कि वारदात के दौरान उसकी पुत्री लक्ष्मी की नींद खट-पट की आवाज सुनकर खुल गई। लक्ष्मी ने पिता श्यामलाल को जगाया और कहा कि कमरे मे कोई है। इस पर श्यामलाल कमरे में जाने लगा तो लाठियों से लैस चोर लाठियों को जोर जोर से पटकने लगे। इसके चलते खाट पर सोई परिवादी की पुत्री लक्ष्मी के पैर में चोट लगी। अहीर परिवार के लोग चिल्लाये तो चोर भाग गये। इन चोरों का गृहस्वामी श्यामलाल व परिवार के लोगों ने पीछा किया तो देखा कि तीन चोर मकान के बाहर खडे थे। जाग होने व पीछा करने पर पांचो चोर वहां से भाग गये। श्यामलाल ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी, जिसमें चोरी गये गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई है।
मीट की दुकान से 1 लाख 60 हजार रुपये चोरी
गंगापुर में मलसा बाबा की दरगाह के पास हुसैन मीट शॉप के ताले तोडकऱ चोर काउंटर की दराज में रखे 1 लाख 60 हजार रुपये की नकदी चोर चुरा ले गये। दुकान संचालक फैजल हुसैन पुत्र अजीज मोहम्मद नियारगर ने रिपोर्ट में बताया कि रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह 6 बजे जब दुकान पहुंचा तो काउंटर की दराज में रखे उक्त रुपये गायब मिले। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
1 लाख 30 हजार रुपये कीमत के सात बकरे ले गये चोर
गंगापुर थाना इलाके के मालीखेड़ा डेलाणा निवासी गोपीलाल पुत्र बगता जंगलिया ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके बाड़े में कुर्बानी के सात बकरे बंधे हुये थे। चोर रात्रि के समय बाड़े की बाड़ काटकर इन बकरों को चुरा ले गये। परिवादी जब बाड़े में पहुंचा तो बकरे गायब थे। परिवादी को बाड़े में एक कंबल, साड़ी और एक पेचकस पड़ा मिला। जंगलिया ने चोरी गये बकरों की कीमत एक लाख 30 हजार रुपये बताई है।
गोदाम से अभ्रक चोरी, मालिक पहुंचा तो अभ्रक छोड़ भागा आरोपी
गंगापुर थाने के शिवरती स्थित एक माइका गोदाम से एक व्यक्ति ने अभ्रक चोरी कर ली। इसी दौरान गोदाम संचालक मुस्ताक अली अपने साथी प्रभु प्रजापत व कालुराम जाट के साथ गोदाम पहुंच गया। इन लोगों ने एक व्यक्ति को अभ्रक चोरी कर ले जाते देखा और उसका पीछा किया तो यह आरोपित गोदाम की दीवार फांदकर गोपीलाल प्रजापत के नोहरे की तरफ कूद गया। गोदाम संचालक के नोहरे तक पहुंचने पर आरोपी खेतों में भाग गया। नोहरे के की दीवार के पास दो कट्टों में करीब सौ किलो अभ्रक पड़ी मिली। परिवादी मुस्ताक अली ने लापिया निवासी सोनु नायक के खिलाफ गंगापुर थाने में रिपोर्ट दी है।