भोपाल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सवाल पूछा है कि एएसआई की जिस तरह से हत्या हुई, यह क्या बताता है? क्या यह कानून है? जबलपुर में लूट हो रही है, ग्वालियर में लूट हो रही है, उज्जैन में जहां से आप खुद आते हैं, वहां 19 बच्चों के साथ अनाचार हो गया।जीतू पटवारी ने अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में करते हुए सरकार पर जमकर आरोप लगाया।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री से कहता हूं कि बहनों के साथ बलात्कार हो रहे हैं तो वह मुझसे नाराज हो जाते हैं। कहते हैं कि जीतू पटवारी ओबीसी के मुख्यमंत्री पर हमला करता है, मैं भी ओबीसी का हूं। मुख्यमंत्री जी आपको बताना पड़ेगा की बहनों की अस्मत लगातार क्यों लूटी जा रही है? क्यों मध्यप्रदेश ने 30 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
रोज 17 बलात्कार
जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में तो रोज 17 बलात्कार होते हैं। यह एनसीआरबी के औसतन आंकड़े बताते हैं। तो यह कैसा प्रदेश बना है हमारा? जब मैं आवाज उठाता हूं तो मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कर देते हैं, यह महसूस करते हैं कि हम डर जाएंगे। मुख्यमंत्री जी, ये कांग्रेस का खून है डरता नहीं।
जीतू पटवारी पर लगातार एफआईआर
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी के लिए दिए गए एक बयान पर लगातार एफआईआर दर्ज हो रही है। उन पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अशोकनगर के कोतवाली थाना में उन पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूर्व मंत्री इमरती देवी पर दिए बयान से आहत होकर भाजपा नेता शीला जाटव ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इससे पहले शनिवार को ही भिंड के बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में भिंड के उमरी थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भिंड से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के निर्वाचन अभिकर्ता अशोक गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
नहीं देंगे मध्य प्रदेश को कर्ज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि आरबीआई अब मध्यप्रदेश को कर्ज नहीं देगा, क्योंकि एमपी की कर्ज की सीमा समाप्त हो गई। जीतू ने कहा कि जो बात मैं कह रहा था वही बात देश की सरकार ने कही। मुख्यमंत्री जी क्योंकि, आप गृहमंत्री भी हैं, आपके राज में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। अगर बढ़ते क्राइम के लिए कोई दोषी है तो वह आप हो। अगर मैं सवाल उठाता हूं तो आप मेरे ऊपर एफआईआर करा देते हैं। इन एफआईआर से कांग्रेस का कोई साथी विचलित नहीं हो सकता है।