रायपुर (किशन खटीक) डॉ. भीमराव अंबेड़कर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को रायपुर अंबेडकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। उसके बाद रायपुर मेला ग्राउंड से वाहन रैली का शुभारंभ किया, रैली मुख्य बाजार व बोराणा के मुख्य मार्ग से जन जागरण रैली का आयोजन हुआ। तत्पश्चात रैली में आए हुए कई भीम कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर में 68 यूनिट मानव सेवा योगदान के लिए। इस मौके पर अंबेडकर संगठन अध्यक्ष ज्ञानमल खटीक, दलित घुमंतू अधिकार मंच प्रदेश अध्यक्ष पूनम नाथ सपेरा, गोपाल मेघवंशी, प्रेम सालवी, एडवोकेट राजकुमार नायक, लक्ष्मण सालवी बाड़ी, घनश्याम रेगर थला, सोनू खटीक गाडरी खेड़ा, दिनेश, गणपत बैरवा, अंबा लाल सालवी, धर्मेश सालवी, रगुवीर सालवी, नांदशा सरपंच पति रामचंद्र सालवी, संपत कोशीथल, गौरव भींटा, सुरेश पीथलपुरा सहित सैकड़ो की संख्या में भीम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।