boltBREAKING NEWS

लाम्बिया से रायला के बीच निकाली तिरंगा रैली यात्रा भारत माता की जय के लगे नारे

लाम्बिया से रायला के बीच निकाली तिरंगा रैली यात्रा भारत माता की जय के लगे नारे

रायला(लकी शर्मा)  बनेड़ा ब्लॉक के रायला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली निकाली। रैली लाम्बिया कला लाम्बिया खुर्द से लोटियास मेघरास होते हुए रायला के चौथ माताजी के मंदिर में समापन हुई।   देश प्रेमियों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के सराबोर में नजर आए।  रैली में हालांकि शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के भी शामिल होने की चर्चा थी पर किसी अन्य कार्यक्रम होने के चलते विधायक कार्यक्रम में शामिल नही जो सके

 

इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक,मंडल महामंत्री कैलाश सिंह राठौड़, रायला मंडल संयोजक पिंटू सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य जगदीश खटीक, मंडल महामंत्री हरीश बैरवा, सामाजिक, कार्यकर्ता महादेव खटीक, महेश दमामि, दीपक शर्मा , देबी गुर्जर, छोटू गाडरी,  भागीरथ माली, बद्री बैरवा, दलपत सिंह, रतन खटीक, राधेश्याम, गोपाल बलाई, गोविन्द सुवालका, लाला सेन, दीपू, मुकेश जोशी, सुरेश खारोल, हेमराज तेली, बद्री तेली  एंव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे