प्रतापगढ़।
*जिले के घंटाली थाना क्षेत्र में छेड़खानी से तंग आकर दो नाबालिग चचेरी बहनों ने सुसाइड कर लिया।दोनों ही 12वीं क्लास की छात्राए थी और पीपलखूंट में कमरा किराए पर लेकर पढ़ाई कर रही थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है*।
*जानकारी देते हुए घंटाली थानाप्रभारी सोहनलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र की 14 और 16 साल की दो छात्राएं 5 महीने से पीपलखूंट में रहकर 12 वीं क्लास आर्ट्स सब्जेक्ट में पढ़ाई कर रही थी। स्कूल में ही पढ़ने वाले तीन चार युवक आए दिन उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे।इसे लेकर दोनों छात्रों ने 6 अक्टूबर को पीपलखूंट थाने में मामला भी दर्ज करवाया था।*
*16 साल की नाबालिग के पिता ने बताया कि 5 अक्टूबर को उसकी भांजी और बेटी स्कूल से लौट रही थी इसी दौरान कुछ युवकों ने उन्हें किडनैप किया और प्रतापगढ़ के नाकोड़ा नगर ले गए। जहां दोनों को एक खाली प्लाट में छोड़ दिया*।
*आसपास के लोगों ने बेसुध हालत में दोनों लड़कियों को देखा तो उनसे जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उसने दोनों नाबालिग के साथ जाकर शाम को पिपलखूंट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। वही शाम को उन्हें घर लेकर पहुंचे जहां दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया*।
*उन्हें लगा कि दोनों लड़कियां सो रही है। सुबह उठकर देखा तो दोनों बेसूद हालत में मिली जब उन्हें संभाला तो दोनों उल्टियां करने लगी। जिस पर उन्हें घंटाली अस्पताल लेकर गए।जहां हालत गंभीर होने पर 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों को ही प्रतापगढ़ रेफर किया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मदद घोषित कर दिया।*
*वही थानाप्रभारी ने बताया कि इस मामले में कुछ युवकों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है ।आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार चार युवाओं में से तीन युवक नाबालिग है ,एक युवक बालिंग है। वही पीड़ित परिवार से मिलने पंहुचे क्षेत्रीय विधायक हरेन्द्र निनामा ने राज्य सरकार से 1 करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार में एक नोकरी की मांग की है।*