boltBREAKING NEWS

 बीस लाख रुपए रंगदारी; शिकायत करने थाने पहुंचा तो   बदमाश ने ज्वैलर दुकान पर बरसाई गोलियां

 बीस लाख रुपए रंगदारी; शिकायत करने थाने पहुंचा तो   बदमाश ने ज्वैलर दुकान पर बरसाई गोलियां

जोधपुर/शहर के पाल बालाजी मंदिर के सामने वाली गली में धवा निवासी देवेंद्र सोनी की ज्वैलर की दुकान पर हेलमेट लगाकर आए एक बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी। जबकि उसका दूसरा साथी बाइक पर ही बैठा रहा। बदमाश ने कुछ देर पहले फोन कर 20 लाख रुपए तैयार की रंगदारी मांगी थी। दुकान मालिक इसकी रिपोर्ट कराने थाने पहुंचा था। वहां से लौटते ही जब वह दुकान पर आया तो पीछे बाइक से आए दो बदमाश में से एक ने दुकान चार-पांच राउण्ड फायर किए। इस घटना से आस पास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग पाया।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उमेश कुमार ओझा ने बताया कि दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। एक बाइक पर बैठा रहा तो दूसरा बाइक से उतरा और दुकान के आगे जाकर रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायर करके वह बाइक पर लौटा। रिवाल्वर को फिर लोड किया और फिर दुकान पर बाइक के पास में ही खड़े होकर फायर किए। इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर आराम से भाग निकले।