टोंक। जिले के देवली में गुरुवार को राज्य सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी के विरोध में देवली पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारियों ने जिला उपाध्यक्ष शिवबालक शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान करीब एक दर्जन ग्राम विकास अधिकारियों ने काले कपड़े पहनकर राजीव गांधी सेवा केंद्र के बाहर सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि सरकार के साथ मांगों पर लिखित आश्वासन होने के बाद भी सरकार ने उनकी मांगी अभी तक नहीं मानी हैं। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम देवली एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा।