boltBREAKING NEWS

चरागाह विकास योजना में किए जा रहे कार्य को ग्रामीणों ने रुकवाया, लिखित में दिया- हमें नर्सरी नहीं चाहिए

चरागाह विकास योजना में किए जा रहे कार्य को ग्रामीणों ने रुकवाया, लिखित में दिया- हमें नर्सरी नहीं चाहिए

बागौर बरदीचंद जीनगर
अमरगढ़ पंचायत के समरथपुरा में चरागाह विकास योजना का कार्य शुरू किया गया जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर बन्द करवा दिया और लिखित में दिया कि हमें नर्सरी नहीं चाहिए। फिलहाल काम रोक दिया गया है। अब शनिवार को इस बारे में चर्चा की जाएगी।
सरकार की ओर से चारागाह विकास को लेकर बहुत बड़ी योजना चलाई गई जिसमें गांवों में चरागाह विकास के लिए फलदार पेड़ पौधे लगाने का कार्य किया जाना है जिसे लेकर अमरगढ़ पंचायत में अलग अलग गांवों में चरागाह विकास को लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कमेटी का गठन कर 35 लाख 24 हजार रुपए स्वीकृत किए गए।
शुक्रवार को समरथपुरा में कार्य की शुरुआत कर जेसीबी से कार्य किया जा रहा था इस दौरान ग्रामीण मौके पर आए और योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य को रुकवा विरोध करने लगे। ग्रामीणों से वार्ता की तो बताया कि हमारे यहां कोई कार्य नहीं करना है। यह जमीन हमारे पशुओं के लिए है। हम किसी तरह का कोई काम नहीं करने देंगे। वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को लिखित में दिया कि हमें किसी प्रकार की नर्सरी की जरूरत नहीं है। यहां किसी प्रकार का कोई काम नही करें। हमारे पशुओं के चरने के लिए खाली जगह चाहिए। ग्रामीणों के विरोध के बाद फिलहाल काम रोक दिया गया। वहीं इस योजना के अधिकारी रामप्रकाश टेलर कनिष्ठ अभियंता वाटर शेड योजना मांडल का कहना है कि ग्राम सभा के प्रस्ताव पर काम स्वीकृत किया गया। ग्रामीणों के विरोध पर काम रोक दिया गया है। अब शनिवार को वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा।