boltBREAKING NEWS

विप्लव को मिला द शाईनिंग ब्यूटी आइकन अचीवमेन्ट अवार्ड

विप्लव को मिला द शाईनिंग ब्यूटी आइकन अचीवमेन्ट अवार्ड

 उदयपुर BHL  शहर के युवा उद्यमी, कवि एवं लेखक विप्लव कुमार जैन को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने द शाईनिंग ब्यूटी आइकॉन अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया । विप्लव को यह अवार्ड तितरड़ी स्थित रमया रिसोर्ट में शाईनिंग इंडिया आइकन-2024 कार्यक्रम में उद्यमिता, प्रेरणा और समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर दिया गया । कार्यक्रम में फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता, समाजसेवी एवं यूथ आइकन अर्थ आर्यन, कबीर सिंह, बलवीरसिंह राठौड़, दिलीप पटेल सिरोही, राजेश शर्मा, शिल्पा हांडो, आरती भाटिया, अर्जुन सोनल, डॉ. अभिजीत सांखला, पार्थ खमेसरा सहित करीब 25 हस्तियों को भी यह अवार्ड प्रदान किया गया ।