boltBREAKING NEWS

बाइक चोर का घोड़ी पर बैठाकर स्वागत: जेल से घर पहुंचा था चोर

बाइक चोर का घोड़ी पर बैठाकर स्वागत: जेल से घर पहुंचा था चोर

नागौर। बाइक चोरी के मामले में जेल में बंद आरोपी गुलजार मोहम्मद शनिवार को जमानत पर छूटकर मेड़ता जेल से घर पहुंचा। गुलजार के जेल से बाहर आने की जानकारी जैसे ही उसके मोहल्ले वालों को हुई तो रविवार को स्वागत-सत्कार किया गया। यहां लोगों ने उसे घोड़ी पर बैठाया और उसे माला-साफा पहनाकर उसका स्वागत किया। समर्थकों ने घोड़ी पर बैठे गुलजार पर नोट भी उड़ाए।
बडु में मिस्त्री का काम करने वाले गुलजार मोहम्मद पर बाल अपचारियों से बाइक चोरी करवाने और चोरी की बाइक को बेचने का आरोप था। 19 अक्टूबर को डेगाना पुलिस ने गुलजार सहित 2 अन्य को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चोरी की 14 बाइक भी बरामद की थी। इसके बाद से गुलजार मेड़ता जेल में बंद था। इस मामले में कोर्ट में लगातार सुनवाई हुई। दो दिन पहले शनिवार को जमानत पर जेल से बाहर आया।
समर्थकों को जानकारी लगी तो मोहल्ले में हुआ स्वागत-सत्कार
रविवार को गुलजार के जमानत पर जेल से बाहर आने की जानकारी जैसे ही उसके मोहल्ले वालों और समर्थकों को हुई तो मोहल्ले में गुलजार का स्वागत-सत्कार किया गया। लोगों ने किसी हीरो की तरह उसे घोड़ी पर बैठाया और माला-साफा पहनाया।