14 फरवरी को वैलेनटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इसे प्यार में पड़े लोग त्योहार के तौर पर मनाते हैं. हालांकि, उनके लिए थोड़ी मायूषी होती है जो अपने प्यार से दूर होते हैं.
वैलेटाइन डे को प्यार के प्रतिक के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है. वैसे तो वैलेटाइन डे को ज्यादातर कपल्स के लिए जाना जाता है. लेकिन यह एक प्यार का प्रतिक है जिसमें आप चाहने वालों से अपने प्यार का इजहार करते हैं. प्यार को और भी मजबूत करने के लिए 7 से 13 फरवरी तक वैलेंटाइन विक्स के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. जबकि 14 फरवरी को वैलेनटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इसे प्यार में पड़े लोग त्योहार के तौर पर मनाते हैं. हालांकि, उनके लिए थोड़ी मायूषी होती है जो अपने प्यार से दूर होते हैं. ऐसे में आप अपने प्यार को विश (Happy Valentine Day) कर उन्हें खुश कर सकते हैं.
यह जरूरी नहीं है केवल लव कपल्स ही वैलेटाइन डे एक दूसरे को विश कर सकते हैं. आप चाहें तो अपनी पत्नी, मां, पिता, भाई और बहन को वैलेंटाइन डे विश कर सकते हैं जिनसे आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.
1. कुछ सोचूं तो तुम्हारा ही ख्याल आता हैकुछ बोलूं तो तुम्हारा ही नाम आता हैहर वक्त मुझे तुम्हारा ही इंतजार रहता है.हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर!

2. तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसेलो गिन लो बारिश की सारी बूंदेंफिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की.वैलेंटाइन डे की ढेरों बधाई!

3. आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।

4. वो प्यारी सी
हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।

5. कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता
है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!

6. अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!
Happy Valentine's Day

7. लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं वो एक चांद का टुकड़ा है,
पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं चांद उसका एक टुकड़ा है।
Happy Valentine's Day

8. तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत,
दिल में बसाई है मैंने बस तुम्हारी ही सूरत,
कभी भी नहीं जाना दूर मुझसे भूलकर भी,
क्योंकि मुझे हर कदम पर है तेरी काफी जरूरत।
Happy Valentine's Day

9. अरमान कितने भी होंआरज़ू मेरे तुम ही होगुस्सा कितना भी होप्यार मेरे तुम ही हो.वैलेंटाइन डे की बधाई!

10. तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
Happy Valentine's Day