अजमेर हलचल।। श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर व लायन्स क्लब अजमेर उमंग के माध्यम से सीता गौशाला पहाड गंज, में ३०५ से अधिक गौ माताओं हेतु एक टेंपू ४६५ किलो सब्जियां ओर आंनद गोपाल कबूतर शाला बडी नागफणी में एक कट्टा अनाज पक्षियों हेतु संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष निवर्तमान पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल द्वारा उपलब्ध कराया ।
संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल व क्लब अध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता ने बताया कि मित्तल ने अपना ५७ वां जन्मदिन परिवार व संस्था सदस्यो के साथ फिजूल खर्चों को बंद करते हुए गौ सेवा कर मनाया। सचिव दिनेश जैन गोयल, उमंग सचिव राजेन्द्र कुमार ठाडा ने बताया सब्जियों में पालक, मूली, लोकी, मेथी, बेगन, आदि अपने हाथों से अर्पण की। संयोजक अशोक टाक के अनुसार समाजसेवी ज्योत्सना जैन ने कहा की गौमाता सेवा करने पर मान्यता है कि ३३ कोटि कोटि देवी देवताओं को भोग लगता है तथा गऊ सर्व सुखों की दातार भी है। इसी दौरान एक टेंपू लगभग ४२५ किलो सब्जियां उमंग परिवार के ही सदस्य लायन रमेश मोटवानी द्वारा उपलब्ध कराई इस हेतु सभी ने उनके परिवारजन के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की मंगलकामना करते हुए गौ माता को अर्पण करी।
संस्था कोषाध्यक्ष लायन सुशील कंदोई, लायन रमाशंकर अग्रवाल, रिपु अग्रवाल, मनीष बंसल, प्रभा गुप्ता, आकांक्षा जैन, अक्षय जैन, व्यवस्थापक मनोज सिंघल सभी ने अपने हाथों से खिलाकर आंनद महसूस किया। इसी दौरान क्लब अध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता व उपस्थित सभी व्यक्तियों ने पुष्प माला माता रानी का पटका, श्रीफल से महेंद्र जैन मित्तल का स्वागत कर दीर्घायु , स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य, की शुभकामनाएं दी। संदीप दोषी ने आभार प्रकट किया। गौशाला अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, गिरधारी, सुरेश मंगल, ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।