झुंझुनूं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा चुनावी वादा करते हुए कहा कि दोबारा सरकार आई तो राजस्थान में हर परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही 500 रुपए में सिलेंडर 1 करोड़ 5 लाख फैमिली को दिया जाएगा। अभी 500 रुपए में सिलेंडर सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है।प्रियंका गांधी ने अरडावता में कांग्रेस के दिवंगत नेता शीशराम ओला की मूर्ति का अनावरण किया। अरडावता शीशराम ओला का गांव है।
प्रियंका गांधी के भाषण की बड़ी बातें...
1. एक मंच पर हो सभी पक्षों की डिबेट
चुनाव आते हैं तो नेता आते हैं और भाषण देकर जाते हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि सारे नेता एक ही भाषण देते हैं। हम उनको दोष देते हैं, वो हमको दोष देते हैं। इससे अच्छा है कि एक ही मंच पर डिबेट रख ली जाए।
आज हमारी दो गारंटियां थीं। हम चाहते थे कि ये गारंटी प्रियंका गांधी घोषित करें, लेकिन उन्होंने मुझे इसकी जिम्मेदारी दी है। आज तक किया आपके सामने है। बहुत लंबी लिस्ट है वक्त लग जाएगा।
500 रुपये का सिलेंडर दिया था। वह उज्ज्वला योजना की महिलाओं को दिया था। आज मैं गारंटी दे रहा हूं कि सरकार आएगी तो एक करोड़ पांच लाख परिवारों को 500 रुपये का सिलेंडर मिलेगा। महिला को सम्मान के रूप में प्रतिवर्ष दो या तीन किश्तों में 10 हजार रुपये मिलेगा। यह उनका सम्मान है। गहलोत बोले, घर में बेटी, दोहिती और दोहिता आता है तो सासू को किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह उन्हें पैसा दे सकती है। घर में पोते-पोती भी दादा-दादी को पूछेंगे।

सचिन पायलट का बयान
गांधी परिवार से एक संबंध इस जगह से बना हुआ है। 25 को राजस्थान विधानसभा चुनाव हैं। प्रियंका गांधी ने जो बेड़ा उठाया है उसे और मजबूत करना है। शेखावाटी से जो मदद और ताकत मिली थी, उसी के दम पर यहां कांग्रेस की सरकार बनी थी। इन चुनावों में भाजपा को समझ नहीं आ रहा। साढ़े चार साल कमरों में बैठे रहे और अब चुनाव आ गया तो रथों पर बैठकर यात्रा निकाल रहे हैं।

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान
भाई लोगों चुनाव आयगो। टिकटां बंट री हीं। शेखावाटी ने मुख्यमंत्री संभाग बना दियो। सीएम ने गारंटी दी है। अबकी बार झुंझुनू जिले से भाजपा की एक भी सीट नहीं आए यह मैं निवेदन करता हूं। जो किसान दिल्ली में शहीद हुए अब उनका बदला लेने का समय आ गया है। एक बात गांठ बांध लें। कांग्रेस है तो किसान हैं।
- भाजपा की विधायक रहीं शोभारानी कुशवाह ने मंच से कांग्रेस ज्वाइन की
- महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं, ममता शर्मा ने भी कांग्रेस ज्वाइन की
- ममता शर्मा कांग्रेस से भाजपा में गई थीं, अब फिर से कांग्रेस में शामिल हुईं
- प्रियंका गांधी ने मंच से ज्वाइन करवाई कांग्रेस
- शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण करेंगी प्रियंका। आठ बार विधायक और तीन बार सांसद रहे ओला, केंद्र में भी मंत्री रहे थे
- 58 साल पहले इंदिरा गांधी ने झुंझुनूं में स्कूल भवन का अनावरण किया था