boltBREAKING NEWS

 बच्चो को ऊनी वस्त्र वितरीत 

 बच्चो को ऊनी वस्त्र वितरीत 

बिजोलिया (दीपक राठौर)। क्षेत्र के नयागांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गरीब व असहाय बच्चों को स्वर्गीय शांतिलाल विजयवर्गीय की पुण्य स्मृति में ऊनी वस्त्र वितरित किए गए । इस दौरान भामाशाह अयोध्या देवी , कृष्णगोपाल एवं अभिषेक की तरफ से 32 निर्धन बच्चों को सर्दी में बचाव के लिए स्वेटर व जर्सी का वितरण किया गया । कार्यक्रम में दिलीप लसोड , जगदीश मेड़तिया , प्रमेन्द्र , राजेंद्र , प्रकाश, मधु , कृष्ण गोपाल , हरीश , अभिषेक , कपिल , संजय , प्रमोद , देवेंद्र , गोपाल एवं अभिषेक सहित विद्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहा ।