भरतपुर BHN
जिला कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) के निवर्तमान शहर उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि भरतपुर जिले में स्थित वीरमपुरा टोल, वबोरई टोल से लेकर अलवर तक टोलकर्मी बड़े वाहन चालकों बस, ट्रक आदि से अवैध टोल वसूल रहे हैं जिससे सरकार को निरंतर राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा है। सिंह ने बताया कि टोलकर्मी मासिक बंधी के आधार पर वाहन चालकों से पैसे लेते हैं और उन पैसों को आपस में बांट लेते हैं। इस प्रकार अवैध टोल वसूली का धंधा जिला प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है। इस संबंध में गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है।