मंगरोप (मुकेश खटीक) थाना क्षेत्र के दर्री गांव में स्थित बनास नदी में नहाने के दौरान एक युवक पानी में डूब गया।ग्रामीणों नें मंगरोप थाना पुलिस कों घटना की जानकारी दी। पुलिस नें मौके पर पहुंचकर मंगरोप के गोताखोर सांवरमल क्भ्श्र, रतन क्भ्श्र, जमनालाल क्भ्श्र, असलम मंसूरी, भैरूलाल क्भ्श्र सहित पूरी टीम की सहायता से करीब 4 घण्टे तक युवक कों नदी के चप्पे-चप्पे पर ढूंढने का प्रयास किया लेकीन सहायता नही मिल सकी। एसडीआरएफ की टीम ने ीज्ञभ् करीब 5 घण्टे तक अथक प्रयास किया लेकीन युवक का शव नही मिल पाया। पुलिस के अनुसार सुबह 9 बजे थाना क्षेत्र के दर्री गांव से एक युवक की नदी में डूबने की सूचना मिली। मय जाप्ता एवं स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचकर तीन से चार घण्टे प्रयास किया लेकीन सफलता नहीं मिल पाई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने भी 4 से 5 घण्टे तक अथक प्रयास किया लेकीन देर शाम तक युवक की बॉडी नही मिल सकी। थाना प्रभारी ठाकराराम सोऊ ने बताया की गुजरात के अन्योड गांव का निवासी 19 वर्षीय वनराज सिंह पिता रमन सिंह राजपूत क्षेत्र के दर्री गांव की बनास नदी में नहाने के दौरान डूब गया। युवक अपने पिता के साथ लोडिंग गाड़ी चलाता था। बाप बेटे दोनों सोमवार सुबह जयपुर माल की डिलीवरी देकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। बेटे नें अपने पिता से अपनी दर्री निवासी मौसी की बेटी सुशीला कँवर से मिलने की इच्छा जाहिर की। दोनों गाड़ी को मण्डपिया छोडकऱ परिचित से बाइक लेकर दर्री पहुंच गए जहां बहन से मिले। इसके बाद बहन खाना बनानें में जुट गई। पिता भी रिश्तेदारों से मिलने में व्यस्त हो गए। वनराज ने बहन से खाना बनने तक समीप ही नदी पर नहाकर आने की बात क्ळभ्ँ और अपने दो रिश्तेदारों के साथ बनास नदी नहाने चला गया। ठस् छज्ञेश्रज्ञन् व्ळ गहरे पानी में चला गया साथ आए दोनों युवकों नें उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी की गहराई अधिक होने से वो भी डर गए और आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों कों आवाज़ लगाई लोगों के आने तक युवक पानी की गहराइ ‘ल्ज्ञ ग्रूज्ञ7 मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस सहित परिजनों को इसकी सुचना दी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आसपास क्षेत्र के कई लोगों की भीड़ जुटी रही। थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह जल्दी ही फिर से सर्च ऑपरेशन चालू किया जाएगा। एसडीआरएफ की टीम में गोमाराम, किशन लाल, रामरतन, फूलचंद, राजेन्द्र, ओमप्रकाश सुरजा राम, चौथमल, नरेंद्र आदि जवान शामिल थे।