boltBREAKING NEWS

ट्रेन की चपेट में आने से युवक के हाथ-पैर कटे

ट्रेन की चपेट में आने से युवक के हाथ-पैर कटे

सवाई माधोपुर !  जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन स्थित हस्तगंज गांव के नजदीक आज एक युवक श्रीगंगानगर-कोटा ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के हाथ और पैर कट गए।

सूचना पर चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी चौथ का बरवाड़ा में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल युवक डिडायच निवासी राजेश कुमार पालीवाल है। घटना के दौरान करीब आधा घंटे तक ट्रेन मौके पर ही खड़ी रही और मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

युवक के हाथ पैर कटे, मौके से शराब की बोतल मिली
चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस को मौके से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक शायद शराब के नशे में था। इसी के चलते ट्रैक पर आकर ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक के हाथ और पैर कट गए। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। घायल के परिजनों की जानकारी जुटाकर पुलिस ने सूचना की है। घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस तफ्तीश में जुटी है यह हादसा है या आत्महत्या की कोशिश है।