boltBREAKING NEWS

युवाचार्य मधुकर मुनि म.सा. का 40 वां स्मृति दिवस 5 को बदनोर मे

युवाचार्य मधुकर मुनि म.सा. का 40 वां स्मृति दिवस 5 को बदनोर मे

आसींद श्रमण संघीय प्रथम युवाचार्य  मधुकर मुनि महाराज का 40 वा स्मृति दिवस 5 दिसंबर को बदनोर में मनाया जायेगा। साध्वी मरुधरा ज्योति कमलप्रभा ने पुरानी परासोली में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जन्म पुण्यशाली व्यक्तियों को प्राप्त होता है उसमें भी सत्संग का लाभ लेना आपका श्रेष्ठ पुण्योदय है ।धर्म के कार्य में देरी ना करें जब भी मन में कोई अच्छा कार्य करने का इच्छा जागृत हो तो वह तुरंत कर ले और चाहे वह दान का क्षेत्र हो, तप हो, सत्संग हो या भक्ति हो। धर्मसभा को साध्वी तरुण प्रभा ,सुदर्शन प्रभा, मणि प्रभा, लब्धिप्रभा ने भी   संबोधित किया। परासोली संघ के वरिष्ठ श्रावक शांति लाल संचेती, प्रकाश कोठारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। साध्वी मंडल परा से बदनोर पधारेंगे।