जोधपुर। जोधपुर ग्रामीण के ओसियां थाना क्षेत्र के डाबड़ी गांव में दो प्रेमी जोड़े ने तालाब में कूद कर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की बॉडी को पानी से बाहर निकलवाया।
सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
जानकारी के अनुसार ओसियां क्षेत्र के डाबड़ी गांव के भाखरों की नाड़ी की घटना है। युवक युवती ने जींस, शर्ट और जूते पहने हुए थे। बताया जा रहा है कि वे एक दुपट्टे से बंधे हुए थे। दोनों के शव सोमवार को तालाब में नजर आए तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की टीम को बुलाया और दोनों की बॉडी को बाहर निकलवाया।
आरपीएस (प्रोब.) ओसियां थाना अधिकारी भारमल चौधरी ने बताया सोमवार सुबह युवक युवती के तालाब में कूद कर सुसाइड करने की सूचना मिली थी। दोनों एक दूसरे को बांधा हुआ था। फिलहाल दोनों की बॉडी को बाहर निकलवाया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत या सुसाइड क्यों किया गया है।