भीलवाड़ा हलचल। नगर विकास न्यास के कनिष्ठ अभियंता के चैंबर की छत को सजाने के लिए लगाई गई प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) बुधवार दोपहर धड़मा कर गिर गई। यह वाक्या तब हुआ, जब कनिष्ठ अभियंता चैंबर में बैठे काम कर रहे थे। मलबा गिरने से कनिष्ठ अभियंता चोटिल हो गये, जिनका निजी अस्पताल में उपचार किया गया। उधर, पीओपी गिरने से हुये धमाके से न्यासकर्मियों में खलबली मच गई।
न्यास सूत्रों के अनुसार, नगर विकास न्यास में फस्र्ट फ्लोर पर स्थित कनिष्ठ अभियंता (बिजली) तेजमल शर्मा अपने चैंबर में बैठे कार्य संपादित कर रहे थे। दोपहर में अचानक उनके इस चैंबर में लगी छत की पीओपी धमाके के साथ गिर पड़ी। मलबा शर्मा पर गिरा, जिससे वे चोटिल हो गये। वहीं टेबल, कुर्सियां आदि फर्निचर क्षतिग्रस्त हो गया।
धमाका हुआ तो पहुंचे स्टॉफ कर्मचारी
कनिष्ठ अभियंता के चैंबर में पीओपी गिरने से हुये धमाके से न्यासकर्मियों में खलबली मच गई। माजरा जानने के लिए कर्मचारी न्यास में इधर-उधर भागे। बाद में इस घटना का पता चला। चैंबर में मलबा बिखरा पड़ा था। वहीं कनिष्ठ अभियंता चोटिल मिले।
निजी अस्पताल में कराया उपचार
मलबा गिरने से चोटिल कनिष्ठ अभियंता को तुरंत ही निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद अभियंता को आराम करने के लिए घर भिजवा दिया गया।