boltBREAKING NEWS

पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे


चित्तौड़गढ़। श्री बजरंग सेवा समिति की पंचवटी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में समीक्षा बैठक का आयोजन करते हुए पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे बांधे। विजय वैष्णव, दीपक अग्रवाल ने बताया कि बैठक पंचवटी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ता, सदस्य व समस्त वरिष्ठ नागरिक, माताओं, बहिनों का आभार जताया। वहीं सदस्यों द्वारा आने वाले सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके पश्चात् समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे भी बांधे।