रेलवे स्टेशन की तर्ज पर राज्य के रोडवेज बस स्टैंडों पर जल्द अचार-मुरब्बा, पापड़ और अन्य उत्पाद मिलेंगे। उद्योग विभाग रोडवेज पर स्टॉल लगाकर युवाओं-कलाकारों-उद्यमियों को उद्यम विकास के लिए प्रेरित करेगा। इसका प्रस्ताव बनाकर सीएम अशोक गहलोत को भिजवाया जाएगा।
केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर स्मार्ट स्टॉल बनाकर आचार-मुरब्बा, पापड़, गुलकंद, शर्बत और आवश्यकतानुसार स्थानीय उत्पाद की बिक्री शुरू की है। इसी तर्ज पर उद्योग मंत्रालय ने राज्य के रोडवेज बस स्टैंड पर स्टॉल बनाने की योजना बनाई है।
उद्योग मंत्रालय बनाएगा प्रस्ताव
प्रदेश के जिला और उपखंड मुख्यालयों पर रोडवेज बस स्टैंड हैं। उद्योग मंत्रालय लघु, कुटीर, मझोले कारीगर-बुनकरों तथा खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं तथा युवाओं-बेरोजगारों को प्रोत्साहन देने के लिए बस स्टैंडों पर स्टॉल बनाएगा। खासतौर पर ऐसे बस स्टैंड को तरजीह मिलेगी जहां बसों की आवाजाही सर्वाधिक होती है।
मिलेंगे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद
रोडवेज बस स्टैंड के स्टॉल में स्थानीय और राज्य स्तर पर तैयार होने वाले आचार-पापड़, मुरब्बा, शर्बत, सत्तू पाउडर, चोकर आटा और अन्य उत्पाद मिल सकेंगे। आवश्यकतानुसार और यात्रियों-लोगों की मांग पर खादी के कुर्ते, चद्दर, शाॅल, तौलिए, जैकेट, टोपी और अन्य वस्त्र भी मुहैया होंगे। उद्योग मंत्रालय ग्रामीण स्तर के स्वयं सहायता समूहों, राजीविका, खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े कारीगरों, बुनकरों को प्रोत्साहन देगा।